देश में कोरोना संक्रमण के ताजा आंकड़े आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना से 1172 लोगों की मौत दर्ज की गई है। वहीं 95,735 लोग संक्रमित पाए गए हैं। देश में 9,19,018 कोरोना वायरस के एक्टिव मामले हैं।

देश में अब तक कुल 75,062 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। बता दें कि देश में अबतक कुल 44,65,864 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं।