लॉक डाउन 4.0 में बहुत से क्षेत्रों में छूट दे दी गई है जिसके चलते पब्लिक ट्रांसपोर्ट के बाद अब घरेलू हवाई सेवा भी शुरू होने जा रही है। 25 मई 2020 से उड़ानों को फिर एक बार शुरू करने का फैसला किया गया। विमान कंपनियों को उड़ानों के संचालन के लिए सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के साथ इजाजत दी गई है मौजूदा समय में जरूरी सेवाओं से जुड़ी उड़ानों को ही मंजूरी मिली है।


मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट करके की जानकारी दी की सभी हवाई अड्डों और विमानन कंपनियों को अगले हफ्ते से घरेलू उड़ानों के संचालन के लिए तैयार करने को कह दिया गया है।
उन्होंने ट्वीट में नियमों को लेकर कहा उड़ान के क्या नियम होंगे इस बात की जानकारी अभी नहीं दी जा रही लेकिन इससे जुड़ी जानकारी जल्दी आगे दी जाएगी। इससे पहले हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि उड़ान सेवाएं शुरू करने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों पर भी है ऐसे में उन्हें इसके लिए तैयार रहना होगा।