प्रतीकात्मक तस्वीर (aajtak)

आशीष मिश्रा

मेष- स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम, व्‍यापार तीनों की स्थिति अच्‍छी है। बस मानसिक चंचलता पर अंकुश लगाने की जरूरत है। बाकी स्थिति आपकी ठीक चल रही है। कोई समस्‍या वाली बात नहीं है। दिमागी तौर पर इधर-उधर की सोचते रहेंगे लेकिन उर्जा आपकी रहेगी। बहुत अच्‍छे चल रहे हैं। चलते रहेंगे।
ॐ नम: शिवाय का जाप करते रहें।

वृषभ-शारीरिक स्थिति ठीक नहीं है। मानसिक स्थिति में काल्‍पनिक भय से परेशान रहेंगे। व्‍यवसायिक तौर पर भी मध्‍यम है। बहुत बचकर पार करें। शनिदेव को मानसिक रूप से प्रणाम करें।

मिथुन-मध्‍यम स्थिति है। शारीरिक स्थिति कमजोर है। व्‍यवसायिक स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। प्रेम में दूरी बनी रहेगी। संयमित होकर चलें। गणेश जी की वंदना करते रहेंगे।

कर्क-स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति सुधार की ओर है। व्‍यवसायिक दृष्टि से अच्‍छा समय हो सकता है। मानसिक स्थिति सुधर रही है। प्रेम में अच्‍छी स्थिति दिख रही है। कुल मिलाकर आपकी स्थिति में सुधार हो रहा है। हनुमान चालीसा का पाठ करें।

सिंह-परिस्थितियां अनुकूल हो रही हैं। आप जिस शारीरिक, मानसिक स्थिति को लेकर परेशान थे, उसमें थोड़ा सुधार हो चुका है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर,प्रेम पहले से बेहतर है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से बहुत अच्‍छा समय नहीं कहा जाएगा। पीली वस्‍तु पास रखें। सूर्यदेव को जल दें।

कन्‍या-परिस्थितियां अचानक प्रतिकूल हो सकती हैं। बहुत बचकर पार करें। शारीरिक, मानसिक, आर्थिक रिस्‍क न लें। लाल वस्‍तु दान करें। हरी वस्‍तु पास रखें।

तुला-जीवनसाथी के पास आएंगे। रोजी-रोजगार में थोड़ी अच्‍छी बात दिख रही है लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर कोई रिस्‍क न लें। रोग प्रतिरोधक क्षमता बिल्‍कुल नहीं है। मां काली की अराधना करें।

वृश्चिक-शत्रु परेशान करने की कोशिश करेंगे लेकिन उनकी एक नहीं चल पाएगी। आपके सामने नतमस्‍तक होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार ठीक है। प्रेम की स्थिति नहीं ठीक है। तू-तू, मैं-मैं से बचें। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-महत्‍वपूर्ण निर्णय अभी टाल दें। और विचार करें। आज का समय ले लें। कल जैसा हो वैसा करें। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार मध्‍यम है। पीली वस्‍तु पास रखें। भगवान विष्‍णु की अराधना करें।

मकर-भूमि-भवन-वाहन की खरीदारी सम्‍भव है। घर में कुछ खुशियां आ सकती हैं। लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देना और प्रेम में तू-तू, मैं-मैं से बचना बहुत आवश्‍यक है। लाल वस्‍तु का दान करें। नीली वस्‍तु का पास रखें।

कुंभ-घोर पराक्रमी बने रहेंगे। आपके द्वारा किया गया पराक्रम आपको सफलता भी दिलाएगा। लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य पर बिल्‍कुल रिस्‍क न लें। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। शनिदेव की अराधना करें।

मीन-कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। पूंजी निवेश न करें। जो भी रुपए-पैसे आ रहे हैं उसको संचित करें। अभी कहीं न लगाएं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति ठीक है। लाल वस्‍तु पास रखें। और अच्‍छा होगा।