आशीष मिश्रा
मेष- चौतरफा खराब समय है। कार्यों में कुछ दिक्कत आएगी और आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव आएगा । इसलिए आप थोड़ी सावधानी बरतें बिल्कुल रिस्क न लें। स्वास्थ्य, प्रेम, व्यवसाय सब मध्यम है। सूर्यदेव को जल दें।
वृषभ- पहले से बेहतर चल रहे हैं। आगे स्थिति और अच्छी होगी लेकिन गति मध्यम होगी, प्रेम जीवन जीने वालों को आज अच्छे नतीजे मिलेंगे। काम के सिलसिले में आपकी मेहनत सर चढ़कर बोलेगी। स्वास्थ्य पहले से बेहतर है। व्यवसायिक तौर तरीके ठीक रखें। कुछ अवसर मिल सकते हैं।
मिथुन- बहुत जरूरी है बचकर पार करने की। मानसिक और स्वास्थ्य की स्थिति गड़बड़ है। व्यवसायिक स्थिति आगे चलकर ठीक हो जाएगी। आपकी तीव्र बुद्धि ही आपकी सफलता का कारक होगी, वाक्पटुता से दुष्कर कार्य सम्भव, गृहस्थ जीवन में तनाव सम्भव ।
कर्क- बहुत बचकर पार करें। आप पर चौतरफा दिक्कत आ रही है। आप अपने प्रेम जीवन को खुशनुमा बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे। अपने प्रिय से दिल की बात खुलकर कहेंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा। दोनों इस रिश्ते में मजबूती से आगे बढ़ेंगे। काम के सिलसिले में आपको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। बनते-बनते काम अटक सकते हैं। खर्चों में बढ़ोतरी होगी।
चौतरफा घिरे हुए हैं लेकिन आने वाला दिन आपका है।
सिंह- पहले से थोड़ा सुधार है लेकिन नकारात्मक सोच के कारण आप परेशान रहेंगे। कुछ रिश्तेदारों से भी आप परेशान हो सकते हैं। प्रेम की स्थिति नहीं ठीक है। स्वास्थ्य पहले से बेहतर है। व्यवसायिक स्थिति मध्यम है। गृहस्थ जीवन बिता रहे लोगों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जीवन साथी का बर्ताव आपको पसंद नहीं आएगा।
कन्या- कार्य मे विशेष ध्यान रखें आने वाले दिनों में स्थिति अच्छी होने वाली है। आज थोड़ा हिसाब से पार कर लीजिए। इसके बाद आपको बेहतर स्थिति देखने को मिलेगी। स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार तीनों अभी मध्यम चल रहा है। स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन उत्तम है ।
तुला- स्थिति सुधर रही है। फिर भी अभी किसी प्रकार का कोई रिस्क न लें। फौरन परेशानी हो जाएगी। जीवनसाथी और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें। प्रेम को बचाकर रखें। व्यवसायिक स्थिति आगे चलकर ठीक होगी। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। घर परिवार में सब खुशहाल रहेंगे।
वृश्चिक- बच्चों की सेहत पर ध्यान दें। महत्वपूर्ण निर्णयों को टाल कर रखें। स्वास्थ्य ठीक नहीं है। व्यापार और प्रेम सब मध्यम है। आपको अपने प्रिय से दिल की बात कहने का मौका मिलेगा। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। ईश्वर आराधना करें, सब मंगल होगा।
धनु- अपनी सोच को अभी काबू में रखें। अक्रामकता, भावुकता पर काबू रखें। मानसिक चिंताएं रहेंगी। तनावग्रस्त होने से शारीरिक सेहत पर भी असर पड़ सकता है। गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा। स्वास्थ्य मध्यम है। व्यवसायिक चीजों को सोचकर परेशान न हों। आगे चलकर सब ठीक होगा।
मकर- घरेलू चीजों को सोच समझकर निपटाएं। आपकी इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और खर्चों में कमी आएगी जिससे आर्थिक स्थिति बढ़िया रहेगी। गृहस्थ जीवन शनुमा रहेगा। एक दूसरे को समझेंगे। समझदारी बढ़ेगी और नजदीकियां बढ़ेंगी । मां और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें। अपनों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें।
कुंभ- सरकारी गाज गिर सकती है। बिल्कुल न उलझें।सेहत में उतार-चढ़ाव रह सकता है। मानसिक चिंताएं भी रहेंगी इसलिए थोड़ा सावधानी बरतें। काम पर ज्यादा ध्यान दें और साथ काम करने वालों से अच्छा बर्ताव करें । स्वास्थ्य और प्रेम की स्थिति डांवाडोल दिख रही है। इष्ट मित्रों से सावधान रहें परन्तु सफलता के माध्यम भी आपका निकटवर्ती होगा।
मीन- स्थिति सुधर जाएगी। थोड़ा वक्त लग रहा है। आगे की चीजें सोचकर चिंतित न हों। स्वास्थ्य, प्रेम, व्यवसाय सब मध्यम दिख रहा है गृहस्थ जीवन प्रेम पूर्ण रहेगा। जो लोग प्रेम जीवन में हैं उन्हें भी अच्छे नतीजे मिलेंगे, यात्रा की संभावना ।