अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के बाद अब बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या भी कोरोना संक्रमित पायी गयी हैं। शनिवार को अभिषेक ने अपने ट्विटर हैंडल से अपने और उनके पिता के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी थी। उसके बाद रविवार को ऐश्वर्या और आराध्या की खबर सामने आयी। हालांकि जया बच्चन का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है।

बता दें, शनिवार को अमिताभ ने अपने ट्विटर हैंडल से बताया था कि उनके परिवार वालों और स्‍टाफ का भी टेस्‍ट करवाया गया है। उनकी रिपोर्ट आना बाकी है। इसके साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा था कि 10 दिनों के भीतर जो लोग मेरे सम्पर्क में आए हैं, उनसे गुज़ारिश है कि वे भी अपना कोरोना टेस्‍ट करा लें। अमिताभ के ट्वीट के बाद उनके बेटे अभिषेक ने लिखा था कि,’मैं सभी से गुज़ारिश करता हूं कि वे शांत रहें और घबराएं नहीं। धन्यवाद।