एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन औवैसी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या मंदिर के शिलान्यास में जाने को संविधान की शपथ का उल्लंघन बताया है। उन्होंने कहा कि पंथनिरपेक्षता भारत के संविधान का अभिन्न अंग है और पीएम मोदी का वहां जाना उसका अनादर होगा।
बता दें, कि प्रधानमंत्री 5 अगस्त को अयोध्या के राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद ही निर्माण का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में करीब 200 गणमान्य लोगों के भाग लेने की उम्मीद है, जिसकी सूची पीएमओ को सौंपी जा चुकी है।
Attending Bhumi Pujan in official capacity will be a violation of @PMOIndia‘s constitutional oath. Secularism is part of the Basic Structure of Constitution
We can’t forget that for over 400 years Babri stood in Ayodhya & it was demolished by a criminal mob in 1992 https://t.co/qt2RCvJOK1
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 28, 2020
जमीन के नीचे टाइम कैप्सूल की खबर झूठी:
जमीन के नीचे टाइम कैप्सूल की खबर को झूठी बताते हुए राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि ‘5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण स्थल पर जमीन के नीचे एक टाइम कैप्सूल रखने की सभी खबरें झूठी हैं। ऐसी किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें’।
All reports about placing of a time capsule under the ground at Ram Temple construction site on 5th August are false. Do not believe in any such rumour: Champat Rai, General Secretary, Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust https://t.co/tAaZWsuJWn pic.twitter.com/HQ4CkZ9Ob9
— ANI (@ANI) July 28, 2020