उत्तर प्रदेश शनिवार की सुबह औरेया में एक सड़क दुर्घटना में 14 मजदूरों की जान चली गई। जिसके बाद अब योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में प्रवासी मज़दूरों की ट्रक से यात्रा पर रोक लगा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ट्रक आदि असुरक्षित साधनों से कोई भी व्यक्ति न चले। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने सीमा क्षेत्रों से बस चलाने का भी निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने सभी बार्डर क्षेत्रों में इस निर्देश पर पुनः बल दिया है कि ट्रक आदि असुरक्षित साधनों से कोई भी व्यक्ति न चले।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 16, 2020
औरैया की सड़क दुर्घटना पर उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों को 2-2 लाख रूपये वहीं घायलों को 50-50 हजार रूपये देने की घोषणा किया है। साथ ही दोनों ट्रकों को जब्त करने के भी आदेश दिए हैं।
औरैया से पहले उत्तर प्रदेश के ही मुजफ्फरनगर में भी मजदूर दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई थी।
कोरोना के कारण देश भर में लाकडाउन के तीसरा चरण चल रहा है। प्रवासी मजदूरो को लाने के लिए उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्य श्रमिक ट्रेनों की मदद ले रहें हैं। इसके बावजूद भी यह देखा जा रहा है कि बड़ी संख्या में मजदूर ट्रक, पैदल, और साइकिल से अपने घरों की ओर जा रहें हैं।