स्रोत - अमर उजाला

बिहार में मंगलवार को फिर आसमानी बिजली कहर बनकर टूटी। बिहार के पांच जिलों के अलग-अलग क्षेत्रों में आसमानी बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद बिहार सरकार की तरफ से सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया गया है।

ट्वीट

इससे पहले गुरुवार को तीन राज्यों में बिजली गिरी थी जिसमे कुल 110लोगों की मौत हो गई। इनमें बिहार, यूपी और झारखंड शामिल थे। सबसे ज्यादा मौतें बिहार में हुईं। यहां के 23 जिलों में 83 लोगों की मौत हुई। इनमें गोपालगंज में 14, मधुबनी और नवादा में 8-8 तथा सीवान व भागलपुर में 6-6 लोगों की मौत शामिल थे।