स्रोत: ANI

Bihar Elections 2020 के मद्देनजर RJD ने शनिवार को घोषणा-पत्र जारी कर दिया। पार्टी का दावा है कि अगर उनकी सरकार बनी, तो वे बजट का 22 फीसदी हिस्सा शिक्षा पर खर्च करेंगे, जबकि सूबे में पुरानी पेंशन व्यवस्था जारी रहेगी। साथ ही वादा किया गया गांवों को स्मार्ट बनाया जाएगा। राजधानी पटना में पार्टी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राजद का घोषणा-पत्र जारी किया।

उन्होंने इस दौरान पत्रकारों से कहा- भाजपा वाले बताएं कि उनका मुख्यमंत्री का चेहरा कौन है, नीतीश कुमार हैं? नीतीश कुमार ने तो 10 लाख नौकरियों पर ही हाथ खड़े कर दिए थे कि कहां से देंगे। तो बीजेपी कहां से देगी, नेतृत्व तो नीतीश कुमार कर रहे हैं, तो ये बेवकूफ किसे बना रहे हैं।