सोशल मीडिया

शांभवी शुक्ला

बिहार चुनाव को लेकर सस्पेंस बरकरार है।आज फिर महागठबंधन को झटका लगता दिख रहा है। जीतन राम मांझी ने आज गुरुवार की दोपहर सीएम नीतीश कुमार से भेंट की।मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस भेंट से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मांझी की घर वापसी हो सकती है।वहीं उन्होंने 30 अगस्त तक का समय मांगा है।

जानकारी है कि जेडीयू 9 से 12 सीटों पर मांझी की पार्टी को चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार है।लेकिन मांझी 15 सीटों की मांग कर रहे हैं।जबकि इन सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ना चाह रही है। इसलिए जीतन राम मांझी की स्थिति साफ नहीं हो रही है। जानकारी यह भी है कि मांझी का संपर्क असदुद्दीन ओवैसी, पप्पू यादव और यशवंत सिन्हा से भी हैं।अगर उन्हें अवसर मिला तो वह उधर भी जा सकते हैं।

इस मुलाकात के बाद बाहर निकलते हुए मीडिया के सवालों पर उन्होंने बताया कि मुलाकात में कोई राजनीतिक बात नहीं हुई है। उन्होंने अपने इलाके के क्षेत्रीय मुद्दों पर सीएम से बात की है। 30 अगस्त तक वह अपनी स्थिति साफ करेंगे।