स्रोत - डिएच

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने है जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने बताया कि 9 जून को गृह मंत्री अमित शाह वर्चुअल रैली के जरिए लोगों से जुड़ेंगे। मतलब सोशल मीडिया के जरिए चुनाव का प्रचार प्रसार शुरू किया जा रहा है।

भारत में कोरोना वायरस के कारण ढाई महीने से लॉकडाउन की स्थिति बरहाल है परन्तु वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चुनावी रणनीति बनाना शुरु कर दी है। 9 जून को पहली वर्चुअल रैली अमित शाह करेंगे जिसमें 1 लाख लोगो को जोड़ा जाएगा और जिसमें भाषण सुनाने की व्यवस्था की जा रही है।
बिहार भाजपा अध्यक्ष, संजय जायसवाल ने सोमवार को बताया कि पूर्व अध्यक्ष अमित शाह वीडियो कॉन्फ्रेंस, फेसबुक लाइव के जरिए एक सभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस वर्चुअल सभा की पूरी तैयारी कर ली गई है।
जयसवाल ने कहा कि हमारा लक्ष्य इस वर्चुअल सभा में राज्य के 240 विधानसभा क्षेत्रों के कम से कम 1 लाख लोगों को शामिल करना है उन्होंने बताया कि इसके बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा फेसबुक लाइफ के जरिए दक्षिण बिहार के पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

तेजस्वी यादव ‘गरीब अधिकार दिवस’ मनाएंगे

ट्वीट

वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके कहा भारत में कोरोना वायरस की संख्या 2 लाख पहुंच गई है और गरीब प्रवासी मजदूर सड़कों पर पैदल चल रहे हैं बिना कुछ खाए पिए लेकिन बीजेपी को डिजिटल रैली निकालने की पड़ी है। भाजपा दुनिया की पहली ऐसी पार्टी है जो अपने लोगों के मरने का जश्न मना रही है जिस दिन बीजेपी गरीबों की मौत का जश्न मनाएगी उसी दिन प्रतिकार में हम ‘गरीब अधिकार दिवस’ मनाएंगे।
बीजेपी और जेडीयू फिर अपनी सत्ता की भूख मिटाना चाहती है लेकिन हम गरीबों – मजदूरों के पेट की भूख मिटाना चाहते हैं 9 जून को सभी विहार वाशी अपने-अपने घरों में थाली, कटोरा और गिलास बजाएंगे। बाहर से लौटे सभी श्रमिक भाई भी थाली कटोरा बजा चैन से नींद में सो रही बिहार सरकार को जगायेंगे।

बिहार में कोरोना वायरस के मामले

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बिहार में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 138 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3945 पहुंच गई है। सोमवार को बिहार के दरभंगा जिले में सबसे ज्यादा 16 कोरोना के मरीज मिले हैं। राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1741 है।

बिहार में सोमवार को कोरोना संक्रमण के चलते दो लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद राज्य में कोरोना से अब तक कुल 23 लोगों की जान जा चुकी है। जिन दो मरीजों की मौत हुई हैं, उनमें से एक भागलपुर में 62 साल की महिला और दूसरा बेगूसराय का एक व्यक्ति शामिल हैं। राज्य के कुल कोरोना मरीजों में से 70 फीसदी प्रवासी हैं।