ट्विटर

शिवसेना संजय राउत ने कहा कि क्या बिल पास होने पर किसानों की आय दोगुनी होने का भरोसा सरकार देगी।


राउत ने सरकार से बिल को लेकर जागरूकता फैलाने को कहा। उन्‍होंने अपने भाषण में कहा, “इस बिल में आपने (केंद्र) कहा कि ये किसान के हित में हैं। क्‍या आप देश को आश्‍वस्‍त कर सकते हैं कि ये बिल मंजूर होने के बाद किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी? और एक भी किसान आत्‍महत्‍या नहीं करेगा, उनके बच्‍चे भूखे नहीं सोएंगे? आप अगर देश के किसानों को इस बारे में आश्‍वस्‍त करते हैं तो यह सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।

उन्‍होंने कहा कि ‘पंजाब और हरियाणा के किसान सड़क पर आए। अगर ये कृषि सुधार की बात है तो किसान प्रदर्शन क्‍यों कर रहे हैं? किसानों पर लाठी क्‍यों चल रही है? अगर ये बिल किसान विरोधी है तो पूरे देश में विरोध क्‍यों नहीं हो रहा है? इसका मतलब है कि बिल के बारे में भ्रम है।’