स्रोत: ANI

सेना के शीर्ष कमांडरों की चार दिवसीय कॉन्फ्रेंस सोमवार को शुरू हो गई। कॉन्फ्रेंस को मंगलवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार हमारे देश की आर्थिक और सामाजिक प्रगति में बड़ी बाधा है। सीडीएस रावत ने कहा, ‘भ्रष्टाचार हमारे देश की आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक प्रगति की बड़ी बाधाओं में से एक रहा है। मेरा मानना है कि भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए सभी हितधारकों को मिलकर काम करने की जरूरत है।’