सोशल मीडिया

शांभवी शुक्ला

प्रयागराज के एसएसपी को मुख्यमंत्री योगी ने प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन की जानकारी देते हुए प्रदेश के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि एसएसपी अभिषेक दीक्षित पर भ्रष्टाचार और शासन के निर्देशों का ठीक तरीके से पालन नहीं करने के आरोप थे।

प्रवक्ता ने मीडिया में जानकारी देते हुए बताया कि अभिषेक दीक्षित महानगर में अपराध और कानून व्यवस्था बनाए रखने में भी बेकार सिद्ध हुए हैं। साथ ही उन्होंने नियमित रूप से पेट्रोलिंग किए जाने और बैंकों तथा आर्थिक व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में शासन के निर्देशों का पालन भी ठीक तरीके से नहीं किया। जिस पर उन पर यह कार्रवाई  की गई।

बता दें कि महानगर के बाइकर्स गैंग की बढ़ती घटनाओं की रोकथाम में भी एसएसपी की कार्रवाई उचित नहीं हुई। चेकिंग व पर्यवेक्षण का काम के काम में भी उनकी भूमिका नहीं के बराबर थी। प्रयागराज में पिछले 3 महीने में लंबित विवेचनाओं में भी निरंतर वृद्धि देखी गई है।

उनका कहना था कि महामारी में पुलिस कोरोना वॉरियर्स के रूप में जानी जा रही है। उस दौरान भी एसएसपी दीक्षित ने अपनी जिम्मेदारियों में लापरवाही की। महानगर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और कोरोना महामारी जागरूकता अभियान में भी असावधानी बरती। जिस पर हाई कोर्ट ने भी नाराजगी जताई।उन्होंने जानकारी दी कि इन सभी बातों को देखने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने उनके निलंबन का फैसला लिया।