उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में जनपद सोनभद्र के जिलाधिकारी तथा जनपद गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शासन द्वारा निलम्बित कर दिया गया है।

जनपद सोनभद्र के जिलाधिकारी टी0के0 शिबु को कार्यों में अनियमितता तथा जनता से जुड़े मामलों के निस्तारण में लापरवाही बरतने एवं जनपद गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार को शासकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने तथा अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण न कर पाने के लिए निलम्बित किया गया है।

यह भी पढ़ेंः शपथ लेते ही एक्शन में योगी आदित्यनाथ, 100 दिन में सरकार देगी 10 हजार से ज्यादा नौकरी!