Lockdown

Corona Updates Kerala: केरल में आज फिर 20 हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं। जिसको देखते हुए राज्य सरकार और केन्द्र सरकार पहले से सतर्क हुई हैं। जहां राज्य सरकार केरल में दोनों दिनों के लाॅकडाउन का ऐलान किया है। वहीं, केन्द्र सरकार भी एक राज्य में अपनी एक टीम भेजेगा। जिससे परिस्थितियों का आकलन कर सही फैसला लिया जा सके। आपको बता दें, वृहस्पतिवार को केरल राज्य सरकार की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना के 22,129 मामले आए हैं। जोकि राज्य में 29 मई के बाद सबसे ज्यादा कोरोना के मामले हैं।

यह भी पढें: Aaj Ka Rashifal : तुला राशि के जातकों को रखना होगा इस बात ध्यान, जानें आपका राशिफल आज क्या बता रहा है

दो दिन रहेगा लाॅकडाउन

केरल में बढ़ते कोरोना के मामलों के को देखते हुए दो दिन के लाॅकडाउन का ऐलान किया गया है। 31 जुलाई और एक अगस्त को राज्य में लाॅकडाउन लगाया जाएगा। इससे पहले 24 और 25 जुलाई को भी राज्य में लाॅकडाउन लगाया गया था। केरल में जिस तरह से संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। उससे राज्य और केन्द्र सरकार दोनों चिंतित हैं।

केन्द्र भेजेगा अपनी टीम

केरल में कोरोना को बढ़ते मामलों के देखते हुए केन्द्र की मोदी सरकार ने निर्णय लिया है कि वह अपनी एक टीम राज्य में भेजेगा। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया, ‘राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र के निदेशक के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम केरल का दौरा करेगी। यह टीम केरल में चल रहे कोरोना प्रबंधन में मदद करेगी।’