स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के 33,050 मामलें सामने आए हैं। जिसमें 23,651 लोगों का इलाज चल रहा है और 1074 लोगों की मौत हो गयी है। वहीं पर ठीक होने वालों की संख्या अब 8325 हो गयी है।
अभी तक कोरोना के सबसे ज्यादा मामलें महाराष्ट्र में देखने को मिले हैं। महाराष्ट्र में 9915 मामले सामने आए हैं। और अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 125 नए मामले सामने आए हैं। कुल मामले बढ़कर 3439 हो गए हैं।