स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बुधवार को बताया कि भारत में कोरोना के संक्रमित मामलों की संख्या 61,149 हो गयी है। 42,298 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और रिकवरी रेट बढ़कर 39.62% हो गया है। लव अग्रवाल ने बताया कि जहां दूसरे प्रभावित देशों में कोरोना से मरने वालों की संख्या प्रति लाख व्यक्तियों पर 10 व्यक्ति हैं वहीं भारत में यह संख्या 0.2 है।

लव अग्रवाल ने कॉन्फ्रेंस में यह भी बताया कि शुरू में भारत का रिकवरी रेट पहले 7.2 था और दूसरे लॉकडाउन के समय यह 11.42% था। जिसके बाद यह धीरे-धीरे बढ़कर 26.59% पहुंचा और अब ये रेट 39.62% यानि कि 40% लोग जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे वो ठीक हो चुके हैं।

वहीं पर उत्तर प्रदेश में अब कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 1955 हो गयी है। अब तक 2918 लोग ऐसे हैं जो ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 269 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना से अब तक 123 लोगों की मौत हुई है। केरल के मुख्यमंत्री ने भी बताया, केरल में आज कोरोना के 24 नए मामले सामने आए हैं। उनमें से 12 ऐसे हैं जो विदेश से लौटे हैं और 11 ऐसे हैं जो अन्य राज्यों से आए है। कुल पॉजिटिव मामले 666 हैं जिसमें 161 सक्रिय मामले शामिल हैं।