स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बतायाभारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर 46,433 हो गई है जिसमें से 32,134 कोरोना के सक्रिय मामले, 12727 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं और कुल 1568 लोगों की मौत हो चुकी है।
साथ में उन्होंने बताया पिछले 24 घंटों में 3900 #COVID19 के मामले सामने आए हैं और 195 लोगों की मौत हुई हैं। ये अब तक की सबसे बड़ी बढ़त है।

वहीं राज्य स्वास्थ्य विभाग ने भी बताया कि राजस्थान मे मंगलवार को 38 कोरोना के नए मामलें सामने आये हैं और 5 मौतें हुईं। अब राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 3099 है, जिसमें 1577 सक्रिय मामले हैं और कुल 82 लोगों की मौत हो चुकी है।

राजस्थान में कोरोना के मामले।

नेपाल स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया में पिछले 24 घंटे में 7 नए कोरोना संक्रमित मामलें सामने आये हैं और अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 82 हो गई है।

उसके साथ ही ओडिशा में भी एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। अब राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ गयी है और 170 हो गई है, इसमें 109 एक्टिव मामले हैं। वहां ठीक होने वालों की संख्या 60 हो गयी है और 1 की मौत भी शामिल है।