भारत में कोविड-19 संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 41 लाख को पार कर गया है। वहीं, कोरोना संक्रमण के मामलों में रविवार को अब तक की सबसे बड़ी उछाल सामने आई है। रविवार को 90,633 नए मामले सामने आए हैं। लेकिन राहत की बात यह है कि बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। जानकारी के अनुसार अब तक 31 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।
देश में कुल संक्रमितों में से 70,626 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है।