कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि “भारत में 10 लाख का आंकड़ा पार हो गया।”
इसी तेजी से कोविड-19 फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20 लाख से ज्यादा संक्रमित होंगे।
सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस नियोजित कदम उठाने चाहिए।
इसके 3 दिन पहले राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि इस हफ्ते कोविड-19 के 1000000 मामले पार कर जाएंगे।
भारत में संक्रमित मामले
भारत में कोरोनावायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 3 दिनों में देश में एक लाख से ज्यादा लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। फिलहाल देश में कुल 3.43 लाख एक्टिव केस हैं।
दुनिया भर में 200 से ज्यादा देशों को अपनी चपेट में ले लिया
कोरोना वायरस ने दुनियाभर के 200 से ज्यादा देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। हर दिन कोरोना संक्रमण और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। इस महामारी से निजात पाने के लिए पूरी दुनिया को कोरोना वायरस की वैक्सीन का इंतजार है। भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, रूस समेत दुनियाभर के वैज्ञानिक इसकी वैक्सीन तैयार करने में लगे हैं। कई देशों में इसकी वैक्सीन बन चुकी है, जिनका ह्यूमन ट्रायल चल रहा है। कई वैक्सीन तो अंतिम चरण के ट्रायल में हैं। ट्रायल के दौरान सकारात्मक परिणाम आने से वैज्ञानिक उत्साहित भी हैं।