14 सितम्बर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए किये गये उनके काम की सराहना की है।
ट्रंप ने नेवादा के रिनो में चुनावी रैली में कहा, अभी तक, हमनें भारत समेत अन्य कई बड़े देशों से अधिक जांच (कोविड-19 की) की है। अमेरिका के बाद भारत ने सबसे अधिक जांच की है। हमने भारत से 4.4 करोड़ अधिक जांच की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुझे फोन करके कहा कि आपने जांच के मामले में बेहतरीन काम किया है।
राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका द्वारा की जा रही जांच पर मोदी की टिप्पणी को मीडिया को समझाने की जरूरत है, जो कि कोविड-19 महामारी से निपटने को लेकर उन पर निशाना साध रही है।
उन्होंनें दावा किया पिछले चार साल में अमेरिकियों को नौकरियां वापस मिली, सीमाएं सुरक्षित हुई और सेना का पुनर्गठन हुआ। अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव प्रस्तावित है, जिसमें ट्रंप का मुकाबला बाइडेन से है।