स्रोत - ANI

दिल्ली के बाहरी क्षेत्र बवाना में एक कार्ड बोर्ड की फैक्ट्री में रविवार को सुबह आग लग गई। आग कि वजह से फैक्ट्री जलकर खाक हो गई है जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचती तब तक आग पूरी तरह से फैल चुकी थी। दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों कोने यह जानकारी दी की फैक्ट्री में कोई व्यक्ति फंसा हुआ नहीं था और ना ही इस दौरान कोई हताहत हुआ है। उन्होंने बताया कि आग लगने की जानकारी सुबह 7:30 बजे दी गई जिसके बाद दमकल की 15 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गई।
फिलहाल अभी यह नहीं पता चला कि आग लगने का कारण क्या है लेकिन आशंका जताई जा रही है की शार्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी।
दमकल अधिकारियों का भी कहना है कि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट हो सकती है लेकिन अभी कुछ भी कहना मुश्किल है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।