स्रोत: ANI

दिल्ली के स्वास्थ्यमंत्री सत्येंद्र जैन ने दावा किया है कि एक दो दिन के अंदर दिल्ली में 1000 से ज्यादा आईसीयू बेड्स उपलब्ध होंगे। ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामलों को काबू करने की कोशिश को ज्यादा ताकत मिलेगी।

सत्येंद्र जैन ने कहा, ” हमने बेडों की संख्या बढ़ाकर 17,592 कर दी है। लगभग 7700 बेड अभी खाली हैं, 9500 भरे हुए हैं। पिछले 3-4 दिन में 400 ICU बेड बढ़ाए गए हैं, आगे और ICU बेड बढ़ाने की संभावना है।”

दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान रिकवरी रेट 90.82% रहा। जबकि 39,741 सक्रिय मरीजों के साथ एक्टिव मरीज़ की दर 7.59% है। राज्य में मृत्यु दर 1.58% और पॉजिटिविटी रेट 12.9% है। पिछले 24 घंटे में 5879 नए मामलों के साथ कुल मरीज 5,23,117 हो गए हैं। जबकि 6963 मरीज ठीक हुए। अब तक राज्य में 4,75,106 कुल मरीज ठीक हुए।