स्रोत : ANI

दिल्ली केे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली की आर्थिक स्थिति को वापस पटरी पर लाने के लिए बैठक की, जिसके बाद उन्होंने डीजल पर लगने वाले वैट में 30 प्रतिशत तक की कटौती का एलान किया है।
केजरीवाल ने दिल्ली में डीजल पर 30% तक वैट घटाने का एलान किया जिससे, यहां डीजल रुपए सस्ता हो गया है। जो डीजल एक ही 82 रुपए का मिल रहा था वह अब 76 रुपए के आसपास मिलेगा।

दिल्ली सरकार जॉब पोर्टल

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने जो जॉब पोर्टल शुरू किया है, उसकी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है, उन्होंने बताया कि हमने जॉब पोर्टल शुरू किया है जिससे लोगों को रोजगार की जानकारी मिल सके। जो काम देना चाहते हैं और जो काम करना चाहता है इन को मिलाने का काम किया जाएगा। अब तक 7577 कंपनियों ने इस पोर्टल पर रजिस्टर किया है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं आने वाले दिनों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए व्यापारियों से मिलूंगा और अगर उनकी और भी कोई समस्या होगी तो उसको ठीक करने की कोशिश करेंगे।