कोरोना वायरस के कारण देशभर में परीक्षाओं पर रोक लगा दी गई थी जिसको लेकर कई दिनों से एग्जाम करवाने की तैयारियां चल रही थी। परंतु अब केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के चलते इस साल पूरे देश में सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा ना कराने का फैसला किया है मंगलवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट करके कहा कि पूरे देश में अब दसवीं की परीक्षाएं नहीं कराई जाएंगी। सिर्फ उत्तर पूर्वी दिल्ली में यह परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी और साथ ही 12वीं कक्षा की जरूरी परीक्षाएं ली जाएंगी।
दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में दंगों के कारण परीक्षाएं ठीक तरह से आयोजित नहीं हो पाई थी जिस कारण उत्तर पूर्वी दिल्ली के दसवीं क्लास के छात्रों की परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। परीक्षा शुरू होने से पहले छात्रों को 10 दिन पहले बता दिया जाएगा।
बाकी दसवीं के छात्रों को उनके पहले हो चुकी परीक्षाओं के आधार पर या इंटरनल मार्क्स के आधार पर पास किया जाएगा यह पूरी तरह से भी स्पष्ट नहीं किया गया।