स्रोत - ANI

दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में 27 जून को कथित तौर पर पानी को लेकर झड़प हो गई जिसके चलते एक आदमी को बुरी तरह से पीटा गया। जिसका अस्पताल में आज निधन हो गया है। मृतक के भाई ने बताया कि “उसके साथ मारपीट की खबर मिलते ही मैंने इसकी सूचना पुलिस को दी।खाने में पूछताछ के दौरान की तबीयत बिगड़ी जिसके बाद हम उसे अस्पताल ले आए।” और यही उसका निधन हो गया।

दिल्ली में पानी कमी
दुनिया के दूसरे सबसे ज़्यादा आबादी वाले शहर दिल्ली के लिए पानी की कमी अब एक सालाना रिवायत बन गई है। साल 2013 तक इस शहर की जनसंख्या 1.4 करोड़ से बढ़कर 2.5 करोड़ हो गई है और अगर हमने शहर की जल नीति में जरूरी बदलाव नहीं किये जाने बहुत जरूरी है।
और ऐसे ही पानी की कमी की खबरे कई इलाकों से आ रही है!

सत्तासीन आम आदमी पार्टी ने साल 2015 में दिल्ली की मौजूदा जल नीति तैयार की है। इसके अनुसार हर परिवार को हर महीने 20,000 लीटर पानी मुफ्त दिया जाना है। यहां माना गया कि एक परिवार में पांच सदस्य हैं, जिसका अर्थ है हर सदस्य को 130 लीटर पानी प्रति दिन मिल सकेगा। परंतु इस तरह की खबरों से जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है!