स्रोत - ANI

दिल्ली जैसे शहर में आज भी लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। मयूर विहार के एक पास चिला नामक गांव है वहां आज भी लोग पानी इकट्ठा करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड के टैंकरो पर लाइन लगानी पड़ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी लॉक डाउन के दिनों में टैंकर मिल जा रहा है वरना पानी के लिए जगह-जगह भटकना पड़ता है और साथ ही सुबह 4:00 बजे लाइन लगानी पड़ती है।

दिल्ली चुनाव के समय अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि दिल्ली के हर कोने में लोगों को फ्री पानी दिया जा रहा है और किसी को भी पानी की समस्या नहीं हो रही है।
लेकिन यह तस्वीरें कुछ और ही बयां कर रही है।