आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि “मैं पिछले कुछ दिनों से लगातार योगी सरकार ने खिलाफ सच बोलने की जो हिम्मत दिखा रहा हूं और लगातार इनके खिलाफ आवाज उठा रहा हूं उसके कारण इन्होंने मकान मालिक पर दबाव बनाने की कोशिश की और आम आदमी पार्टी का कार्यालय बंद करवा दिया।”
संजय सिंह ने यह भी कहा कि “मैं योगी जी से कहना चाहता हूं कि यह बचकाना खेल मत खेलिए, मैं लखनऊ में मौजूद हूं आपने 5 जिले में एफ आई आर दर्ज कराई मुझे गिरफ्तार करके जेल में डाल दीजिए लेकिन सच की आवाज को हमेशा बुलंद करता रहूंगा।”
संजय सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा योगी जी आप से अपराध रुकता नहीं, हत्या की घटनाएं रुक नहीं रही, बलात्कार की घटनाएं नहीं रुक रही और आप विपक्ष की आवाज को रोकना चाहते हैं। आप तानाशाही और डंडे से उत्तर प्रदेश को चलाना चाहते हैं।
संजय सिंह कहते हैं कि हम आम आदमी है कार्यालय तो कहीं सड़क पर भी खोल लेंगे उसकी चिंता की बात नहीं है लेकिन आपकी सरकार की असलियत को बेनक़ाब करता रहूंगा।