स्रोत - वायरल तस्वीर

इन दिनों सोशल मीडिया पर 2 तस्वीरों को एक साथ जोड़कर कर उसका कोलाज खूब वायरल हो रहा है साथ ही यह दावा किया जा रहा है कि एक हिन्दू महिला ने कश्मीर में रमजान के चलते एक मुस्लिम लड़की को सहरी खिलाई जिस कारण आरएसएस के गुंडों ने हिन्दू महिला की पिटाई की। वही दूसरी तस्वीर में एक महिला के नाक से खून बहता हुआ दिख रहा है। जिस यूजर के इस तस्वीर को शेयर किया है उसने यह दावा करते हुए किया की एक मुस्लिम लड़की को सहरीं खिलाने के कारण उसे मारा गया है।

स्रोत – altnews स्क्रीनशॉट

फैक्ट – चेक

जब alt news द्वारा जब इसका फैक्ट चेक हुआ तब पता चला कि वायरल कोलाज को ठीक से देखने पर पता चलता है कि दोनों में दिखने वाली महिलाएं अलग अलग है। उसके बाद इमेज को सर्च किया गया तो पता चला पहली तस्वीर 25 अप्रैल को ट्विटर पर शेयर किया गया था और दूसरी तस्वीर ‘टीवी9 गुजराती ‘ की एक वीडियो का स्क्रीन शॉट है जो 25 फ़रवरी की है इस वीडियो में गुजरात के खंभात शहर की घटना के बारे में बताया जा रहा है।
वीडियो में महिला बताती हुई नजर आती है की शहर में कुछ पत्थर मारने के लिए आए थे उसी बीच उन्हें पत्थर लग गया था उन लोगो ने घर , बाइक सब जला दिया है जिस कारण नुकसान हो गया है।
जांच के बाद पाया गया कि पहली तस्वीर 25 अप्रैल की लेकिन दूसरी फ़रवरी महीने में ली गई थी इससे साफ जाहिर होता है कि इन दोनों तस्वीरों का आपस में कोई सम्बन्ध नहीं है।

यह जाहिर होता है कि एक तस्वीर झूठे दावे के साथ शेयर की गई और लोगो को भड़काने के लिए इस तरह की तस्वीरों को वायरल किया जाता है।

नोट यह जानकारी alt news एजेंसी से ली गई है।