स्रोत: नवभारटाइम्स

19 साल की ईगा वर्ल्ड टेनिस की नई क्वीन बन गई हैं। पोलैंड की इस खिलाड़ी ने फ्रेंच ओपन का खिताब जीत लिया है। ईगा स्वितेक ने इस जीत के साथ ही नया इतिहास रच दिया है। वे पोलैंड की ऐसी पहली खिलाड़ी बन गई हैं, जो फ्रेंच ओपन चैंपियन बनी है। ईगा स्वितेक ने शनिवार को महिला सिंगल्स फाइनल में अमेरिका की सोफिया केनिन को सीधे सेटों में हराया। उन्होंने सिर्फ फाइनल ही नहीं, पूरे टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया। यह उनका पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है।

फाइनल में पहुंचने के बाद इस युवा खिलाड़ी ने कहा था, ‘यह अविश्वसनीय लग रहा है। एकतरफ मुझे पता है कि मैं अच्छा टेनिस खेल सकती हूं। वहीं, दूसरी तरफ यह मेरे लिए अश्चर्यचकित करने वाला है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं फाइनल खेलूंगी। यह दिलचस्प है।’