शशांक पाण्डेय

कोरोना कहर के आगे पूरी दुनिया का बुरा हाल है और भारत भी इस कहर का सामना डटकर कर रहा है। इस संकट की घड़ी में भी भारत अपनी गगनयान मिशन की तैयारी में जुटा हुआ है।

इस मिशन के द्वारा भारत 2022 में अंतरिक्ष पर इंसानो को भेजकऱ इतिहास रचेगा। इसके लिए मास्को के यूरी गागरिन सेन्टर में देश के चार जाबांज़ वायुसेना पायलटों की कड़ी ट्रेनिंग चल रही है।

यूरी गागरिन सेंटर के महानिदेशक ने यह जानकारी दी कि कोरोना के कारण अभी पायलटों की ट्रेनिंग बिना रुकावट बंद कमरे में चल रही है और वे बिना किसी घबराहट के पूरे मन से कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं।

कोरोना संकट के बाद उनकी फील्ड ट्रेनिंग करायी जाएगी जिसमें सिखाया जाएगा कि अगर अंतरिक्ष से लौटते समय यान भटक जाए या किसी ऐसे जगह पहुँच जाए जहाँ कोई इंसान ना हो तो उन मुसीबतों का सामना कैसे किया जाए।

यह मिशन हर भारतीयों का गौरव है क्योंकि गगनयान मिशन के सफल होते ही भारत विश्व का चौथा देश बन जाएगा जिसने इंसान को अंतरिक्ष पर भेजा हो।