मशहूर डिजिटल पेमेंट सर्विस ऐप पेटीएम को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पेटीएम की ऐप गूगल की कुछ पॉलिसीज का उल्लंघन कर रही थी।
पेटीएम पर क्यों हुआ ऐक्शन?
गूगल अपने प्लैटफॉर्म पर किसी भी तरह की गैम्बलिंग या बेटिंग ऐप्स को जगह नहीं देता। पेटीएम की ऐप से एक बेटिंग ऐप पर यूजर को री-डायरेक्ट किया जा रहा था। गूगल ने पेटीएम डेवलपर्स को पहले नोटिस जारी किया था। मगर कोई ऐक्शन न होने पर कंपनी ने आखिरकार ऐप को रिमूव कर दिया है।