युवा कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें गुजरात कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया है। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार सोनिया गांधी से मिलने के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

हार्दिक पटेल गुजरात में आरक्षण आन्दोलन के कारण चर्चा में आए थे। उन्होंने उस आन्दोलन का नेतृत्व किया था। लेकिन बाद में उनके कुछ साथी भाजपा ज्वाइन कर लिए जिसके बाद हार्दिक पटेल भी कांग्रेस की सदस्यता ले ली। हार्दिक ने राहुल गांधी की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ज्वाइन किया था। हार्दिक 2019 का चुनाव भी लड़ना चाह रहे थे लेकिन आरक्षण आन्दोलन के दौरान उनपर कई केस दर्ज हुए थे जिसके कारण वो चुनाव नहीं लड़ पाए।

हार्दिक पटेल को ऐसे समय में यह जिम्मेदारी दी गई है। जब पिछले दिनों राज्यसभा चुनाव के दौरान कई कांग्रेस विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। गुजरात कांग्रेस में पिछले दो साल से समय-समय पर विधायक इस्तीफा देते आ रहें हैं। जिससे संगठन में सभी को साथ लेकर चलना बड़ी चुनौती बन गई है।