कानपुर के चौबेपुर में हुई मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे। शनिवार को कानपुर पुलिस प्रशासन ने अपराधी विकास दुबे के घर जेसीबी चलवा दी है। उसका घर गिरा दिया गया है। प्रशासन ने एक्शन लेकर एक टीम को उसके गांव बिकरू भेजकर विकास दुबे के घर को गिराने का काम शुरु कर दिया है।

गुरुवार देर रात को अपराधी विकास दुबे को पकड़ने के लिए एक टीम को उसके गांव बिकरू भेजा गया था। जिसके बाद बदमाशों ने उन्हें चारों ओर से घेर कर हमला कर दिया था। इसमें एक सीओ सहित आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में अपराधियों पर जल्द कार्रवाई के आदेश दिए है।
अब प्रशासन ने विकास को पकड़ने के लिए पूरे प्रदेश में छापेमारी शुरू कर दी है। पचास से अधिक टीमें पिछले 24 घंटों से लगातार छापेमारी कर रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मुठभेड़ में चौबेपुर एसओ विनय तिवारी की भूमिका संदिग्ध मानते हुए आईजी रेंज कानपुर ने उन्हें सस्पेंड करने का ऑर्डर जारी कर दिया है।बता दें कि विकास से फोन से कुछ पुलिस वालों के नबंर मिले हैं। जिनसे पूछताछ की जा रही है।