चीन की ओर से दावा किया गया है कि सोमवार (7 सितंबर) देर रात भारत और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई है। चीन ने भारतीय सैनिकों पर सीमा पार करने और फायरिंग करने का आरोप लगाया है। इसी बीच भारतीय सेना की ओर से बयान जारी कर चीन के आरोपों का खंडन किया गया है। लद्दाख में भारत और चीन के बीच जारी तनाव को लेकर भारतीय सेना ने कहा है कि हमने LAC को पार करने की कोई कोशिश नहीं की। LAC पर फायरिंग चीन की तरफ से की गई है। जबकि चीन ने दावा किया है कि भारतीय सैनिकों ने LAC को पार करने की कोई कोशिश और फायरिंग की।
भारतीय सेना ने कहा कि जहां भारत LAC पर डिसइंगेजमेंट और हालात को डी-एस्केलेट करने के लिए प्रतिबद्ध है, चीन स्थिति को बढ़ाने के लिए उकसावे वाली गतिविधियों को जारी रखे हुए है। किसी भी चरण में भारतीय सेना ने LAC को पार नहीं किया और फायरिंग समेत किसी भी आक्रामक तरीके का इस्तेमाल नहीं किया।
बता दें कि चीन की ओर से सोमवार की एलएसी पर फायरिंग की गई। इशके बाद चीनी सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने सेना के हवाले से पूरी घटना का दोष भारत पर लगाया। उसका कहना है कि भारतीय सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश की और चीन की तरफ फायरिंग भी की।