तस्वीर: BCCI

भारतीय क्रिकेट टीम ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए आगामी श्रीलंका और जिम्बाब्वे का दौरा स्थगित कर दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने वक्तव्य जारी कर इसकी पुष्टि की।

भारतीय क्रिकेट टीम को जहाँ 24 जून से श्रीलंका में 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलना था। जबकि जिम्बाब्वे में 22 अगस्त से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलना था। लेकिन कोरोना के संक्रमण के कारण अब ऐसा नहीं हो पाएगा।

कोरोना के कारण दुनिया भर में क्रिकेट मैच नहीं पहो रहा है। पिछले दिनों वेस्टइंडीज की इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उनके सरजमीं पर पहुंच चुकी हैं। वेस्टइंडीज के इस दौरे के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि एक बार फिर से क्रिकेट बहाल होंगे। लेकिन समस्या बड़ी कोरोना के कारण यह इतना आसान भी नहीं रहेगा।

विश्व कप टलने की स्थिति में IPL संभल

कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए उम्मीद जाताई जा रही है कि T-20 वर्ल्ड कप की तिथियाँ आगे बढ़ाई जाएं। अगर ऐसा होता है तो भारत में IPL हो सकता है। पहले IPL अप्रैल और मई में होना था लेकिन कोरोना के कारण इसे रोक दिया गया। और अभी तक इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका।