प्रशांत मिश्रा

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की आने वाली फिल्म थलाइवी से उनका लुक पहले ही रिलीज किया जा चुका है फिल्म के लिए कंगना रनौत जमकर मेहनत कर रही हैं। इन दिनों कंगना लॉकडाउन के चलते अपने होमटाउन हिमाचल प्रदेश में फैमिली के साथ समय बिता रही हैं।

कंगना रनौत की आने वाली फिल्म थलाइवी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं फिल्म में कंगना रनौत तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता का रोल प्ले करेंगी लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस फिल्म की शूटिंग को आगे बढ़ा दिया गया है। पिछले कई दिनों से खबरें थीं कि कंगना रनौत की ये फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। लेकिन अब इन खबरों पर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने विराम लगा दिया है, तरण ने अपने सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में जानकारी दी है कि कंगना रनौत की आने वाली फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं होगी पहले इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

तरण आदर्श ने इंस्टा पोस्ट में लिखा जयललिता की बायोपिक थलाइवी का OTT पर प्रीमियर होने की खबरें एकदम गलत हैं ये फिल्म पहले सिनेमाघरों में रिलीज होगी सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद थलाइवी को डिजिटली रिलीज किया जाएगा तरण आदर्श की जानकारी सामने आने के बाद कंगना की मूवी को लेकर सभी गलत खबरे खत्म हो गई हैं। जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है। ऐसे में कंगना के फैंस तो यही चाहते हैं कि एक्ट्रेस की ये फिल्म जल्द से जल्द पूरी हो ताकि कंगना को फिर से सिनेमाघरों पर देखा जा सके।

आपको बतादे की थलाइवी फिल्म का निर्देशन एएल विजय कर रहे हैं इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जाएगा फिल्म से कंगना का लुक पहले ही रिलीज किया जा चुका है कंगना के लुक को लोगो द्वारा काफी पसंद भी कीया गया है। इस फिल्म के लिए कंगना रनौत काफी मेहनत कर रही हैं।