प्रतिवर्ष अखिल भारतीय सुर संगम संस्थान, जयपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा संगीत समारोह (27 से 29 जनवरी 2023) में बनारस के रामरंग परंपरा के तीसरी पीढ़ी के शिष्य ईशान घोष ने अपना परचम लहराया है। इस प्रतियोगिता में देश भर से चयनित सैकड़ो प्रतिभागियों में अंतिम प्रतियोगिता में विजेता के रूप ईशान घोष ने अपना नाम दर्ज कराया। इन्हें सुर श्री सम्मान सहित ₹100000 का नगद पुरस्कार दिया गया है। वहीं प्रियंका साहीवाल को सुगम संगीत में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। ईशान एवं प्रियंका दोनों ही रामरंग परंपरा के सुबुद्ध आचार्य पंडित राम शंकर जी के शिष्य हैं, जो वर्तमान में काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आचार्य के रूप में कार्यरत हैं। इनके परंपरा के सैकड़ों शिष्यों ने विविध संगीत प्रतियोगिताओं में अपना लोहा मनवाया है। इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में विद्यमान पार्श्व गायिका पीनाज़ मशानी एवं विश्व प्रसिद्ध वायलिन वादक दीपक पंडित ने मुक्त कंठ से बार-बार प्रशंसा की। पीनाज मसानी ने कहा कि काशी की धरती संगीत के साधकों के लिए सिद्ध तपस्थली है।