प्रतीकात्मक तस्वीर

देश में कोरोना का कहर जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 8,392 नए मामले आए हैं। वहीं इस दौरान 230 लोगों की मृत्यु हुई। कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,394 हो गया है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,90,535 हो गया है जिसमें 93,322 लोगों का इलाज चल रहा है। जबकि 91,819 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या में 213 हुई

उत्तर प्रदेश में भी लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। ताजा आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,823 पहुंच गई है। जिसमें 4,709 लोग अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 213 लोगों की मौत हुई है। उत्तर प्रदेश में आगरा सबसे ज्यादा प्रभावित है।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 67 हजार के पार

कोरोना से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित है। अकेले महाराष्ट्र में 67,655 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें 2,286 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जबकि 29,329 लोग अबतक स्वस्थ हो चुके हैं।

दिल्ली में अबतक कोरोना से 473 लोगों की मृत्यु

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,844 हो गया है। जिसमें 473 लोगों की मृत्यु कोरोना के कारण हो चुकी है। जबकि 8,478 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। दिल्ली में 10,893 एक्टिव केस हैं।

गुजरात में कोरोना से 1,038 लोगों की मृत्यु

महाराष्ट्र के बाद गुजरात सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित है। गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16,779 तक पहुंच गया है। वहीं गुजरात में अबतक 1,038 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

राजस्थान में पिछले चौबीस घंटे में 1 की मौत

राजस्थान भी कोरोना की मार झेल रहा है। वहां कोरोना संक्रमितों की बढ़कर 8,831 हो गई है। 194 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है जबकि 5,927 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 8 और लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमितों की दो हजार के पार पहुंच गई है। वहां अबतक 5501 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 317 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।

बिहार में संक्रमितों की संख्या 3815 के पार

बिहार में अब तक कोरोना से 21 लोगों की मौत हुई है। जबकि 3,815 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

देश में लाकडाउन 5.0 की नई गाइडलाइन जारी

देश में लागू लॉकडाउन के पांचवे चरण के लिए गृह मंत्रालय ने गाइडलाइंस जारी कर दी है। लॉकडाउन 5.0 के लिए जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन में पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। कंटेनमेंट जोन के बाहर आर्थिक गतिविधियों को छूट जारी रहेगी। कंटेनमेंट जोन को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा। नई गाइडलाइन 1 जून से 30 जून तक लागू रहेंगीं। बता दें कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए 24 मार्च से लॉकडाउन लागू है, जिसके चौथे चरण की अवधि 31 मई को खत्म हो रही है।
लॉकडाउन के पांचवें चरण में 8 जून से शॉपिग मॉल, होटल, रेस्त्रां, धार्मिक स्थल, सैलून खोलने की मंजूरी दे दी गई है। फेज टू में स्कूल कॉलेज खोले जा सकेंगे। जिसका फैसला स्थानीय सरकारों पर छोड़ दिया गया है। रात 9 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा। गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक, “एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए अब पास की जरूरत नहीं होगी। लेकिन इस दौरान मेट्रो सेवा, जिम, पार्क सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल बंद रहेंगे। विदेश यात्रा पर भी पाबंदी जारी रहेगी।

Leave a Reply