शांभवी शुक्ला
लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गई।आग की लपटें इतनी तेज थी कि परिसर में 2 एटीएम जलकर खाक हो गए। इस घटना से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई।
आपको बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही गार्ड ने आरपीएफ और जीआरपी कर्मियों को इसकी सूचना दी। सुरक्षाकर्मियों ने बिना देर किए फायर ब्रिगेड को सूचित किया। जिससे कि आग पर काबू पाया गया।आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।