N.Biren Singh (Chif Minister Manipur)

मणिपुर में चल रहा राजनीतिक संकट समाप्त हो गया। BJP के नेतृत्व में चल रही सरकार ने बहुमत सिद्ध करके सरकार बचाने में कामयाब हो गई।

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार को NPP,NPF,LJP व अन्य विधायकों ने समर्थन किया। जिसके कारण भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार को बहुमत सिद्ध करने में कोई समस्या नहीं आई।

मणिपुर विधानसभा 60 सदस्यों की है। जिसमें BJP के 18 और कांग्रेस के 24 विधायक हैं। बहुमत के लिए किसी भी सरकार को 31 विधायकों का समर्थन चाहिए होता है। तीन विधायकों के इस्तीफे और 4 विधायकों को दल बदल कानून के तहत बर्खास्त करने के बाद विधानसभा की मौजूदा संख्या घटकर 53 हो गई है। वहीं बहुमत परिक्षण के दौरान कांग्रेस के 8 विधायक विधानसभा पहुंचे ही नहीं जिसके कारण बहुमत का आंकड़ा घट गया। जिसके कारण BJP ने आसानी से बहुमत सिद्ध कर लिया।