सुबह से लापता बताए जा रहे दोनों भारतीय अधिकारी का पता चल चुका है। पाकिस्तान के न्यूज चैनल ( जियो न्यूज) के अनुसार दोनों अधिकारी इस्लामाबाद पुलिस की हिरासत में हैं। आज सुबह समाचार एजेंसी ए एन आई ने ट्वीट करते हुए बताया था कि भारतीय उच्चायोग से दो अधिकारी लापता हो गए हैं। जिसके तुरंत बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के वरीय अधिकारी सैयद हैदर शाह को मंत्रालय तलब किया था । हालांकि अभी तक पाकिस्तान की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
#Islamabad Police arrest two Indian High Commission employees over hit-and-run incident#GeoNews
— Geo English (@geonews_english) June 15, 2020
इस्लामाबाद पुलिस के हवाले से पाकिस्तान के न्यूज चैनलों पर दोनों भारतीय अधिकारियों के हिरासत में होने की खबर है। खबर के अनुसार दोनों अधिकारी बीएमडब्लू कार को लापरवाही से चला रहे थे और उन्होंने इस्लामाबाद की सड़क पर किनारे चल रहे एक पैदल यात्री को टक्कर मर दी थी। जिसके तुरंत बाद दोनों अधिकारी उस जगह से भागने की कोशिश कर रहे थे , लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उन दोनों अधिकारियों को पकड़ लिया और इस्लामाबाद पुलिस के हवाले कर दिया । वैसे अभी तक भारत सरकार ने भी इस पर कोई बयान जारी नहीं किया है लेकिन नई दिल्ली में मौजूद पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी सैयद हैदर शाह शाम 5 बजे के आस पास विदेश मंत्रालय से निकलते हुए देखे गए थे। सुबह जानकारी मिलने के बाद से ही भारतीय विदेश मंत्रालय पाकिस्तान में स्थित भारतीय उच्चायोग के साथ संपर्क में था और साथ ही पूरी घटना की जानकारी पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय तक पहुंचा दी गई थी ।
हालांकि, कुछ दिन पहले ही दिल्ली में स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के दो अधिकारी आबिद हुसैन और ताहिर खान को जासूसी करते हुए पकड़ा गया था। जिसके तुरंत बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने उन दोनों अधिकारियों को देश छोड़ने के लिए कह दिया था। ये दोनों अधिकारी दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के वीजा सेक्शन में काम करते थे। इन दोनों अधिकारियों पर फर्जी आधार कार्ड और ISI के लिए जासूसी करने का आरोप था। भारत ने उन दोनों अधिकारियों की अवांछित गतिविधियों को गैर कानूनी और देश के खिलाफ माना था। जिसके बाद भारत सरकार ने पाक के राजदूत को आपत्ति पत्र जारी किया था। वहीं, पिछले कुछ समय से भारत पाकिस्तान संबंधों में तनाव गहराता ही जा रहा है। कुछ विशेषज्ञ भारतीय अधिकारियों के लापता होने को भी इस मामले से जोड़ कर देख रहे थे, तो वहीं कुछ इसे बदला लेने वाला कदम मान रहे थे।
अभी कुछ ही महीने पहले भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को पत्र लिखते हुए विरोध जताया था कि भारतीय अधिकारियों का इस्लामाबाद में उत्पीड़न किया जा रहा है और कई कर्मचारियों को पाकिस्तान के अधिकारियों द्वारा परेशान भी किया जा रहा है।ये पत्र भारतीय उच्चायोग ने भारतीय दूतावास के कार्यकारी उच्चायुक्त गौरव अहुलवालिया के साथ हुए उत्पीड़न की घटना के बाद लिखा था। कुछ समय पहले गौरव अहुलवलिया की कार का पीछा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक सदस्य ने किया था । इतना ही नहीं उनको परेशान करने के लिए गौरव पर नजर बनाए रखने के लिए और परेशान करने के लिए उनके आवास के बाहर ढेर सारे कारों और बाईकों को खड़ा कर दिया था। जिसके तुरंत बाद भारत उच्चायोग ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को पत्र लिखते हुए कहा कि इस घटना की तुरंत जांच हो और साथ ही संबंधित अधिकारियों को उपयुक्त निर्देश दिए जाएं, जिससे इस तरह की घटना की दोबारा ना हो।