प्रभुनाथ शुक्ला
भदोही, 18 सितम्बर । उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की ज्ञानपुर से विधायक विधायक विजय मिश्रा की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। शुक्रवार को एक धमकी के मामले में उनकी बेटी बेटी सीमा मिश्रा, पौत्र विकास उर्फ ज्योति मिश्रा समेत तीन लोगों के खिलाफ गोपीगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया हैं।
भदोही जिले के गोपीगंज थाने मे विधायक विजय मिश्र की पुत्री सीमा मिश्रा ,पौत्र विकास मिश्र ज्योति, गिरधारी पाठक समेत चार अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है। धनापुर निवासी उनके रिश्तेदार सुर्य कमल तिवारी उर्फ सूरज की तहरीर पर यह कार्रवाई की गई है l
ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र के रिश्तेदार द्वारा जान से मारने की धमकी आदि के मामले मे विधायक की बेटी सीमा मिश्रा पौत्र विकास मिश्रा व गिरधारी पाठक एवं तीन चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। विधायक विजय मिश्र चित्रकूट जेल में है जबकि उनकी पत्नी एमएलसी राम लली मिश्र व उनके पुत्र विष्णु मिश्रा फरार चल रहे हैं। पुलिस ने इस बाबत कुर्की की कार्रवाई भी कर रही है। विधायक परिवार के खिलाफ एक के बाद एक मुकदमा दर्ज हो रहा है।