इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच के खेले गए मुकाबले मे महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni Runout) की शानदार फिल्डिंग देखकर हर कोई दंग रह गया। 40 के उम्र में उन्होंने जिस तरह से रन आउट किया। उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण को लेकर योगी आदित्यनाथ ने दिए ये निर्देश
पंजाब किंग्स ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। पहला विकेट जल्दी खोने के बाद शिखर धवन (Shikahar Dhawan) और भानुका राजापक्षा से सबको बहुत उम्मीद थी। लेकिन क्रिस जाॅर्डन की गेंद पर शिखर धवन शाॅट खेलकर रन भागने लगे। लेकिन गेंद स्टंप के पास ही लुढ़कर रह गई। विकेट के पीछे से दौड़ लगाते हुए धोनी के थ्रो के जरिए राजपक्षा को रनआउट करके दूसरा झटका दिए। उन्होंने जिस तरह से ये रनआउट किया उसे हर कोई देखकर दंग रह गया।
Something never changes…👏 #MSD
Age is just a number 🔥 #Dhoni#Runout #CSKvPBKS pic.twitter.com/TzzOQD478I— Prabhat Singh ❁ (@iampbdawn) April 3, 2022
धोनी इस बार के आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी नहीं कर रहे हैे। उनकी जगह रविंद्र जडेजा के पास टीम की कमान है। इस बार की शुरुआत टीम के लिए निराशाजनक रही है। पहले ही मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि उस मैच में धोनी शानदार बैटिंग की थी। उनके हाफ सेंचुरी की मदद से टीम सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर पाई थी।
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: आईपीएल में कब, कहां और किसके खिलाफ मैच खेलेगी चेन्नई सुपर किंग्स, चेक करें पूरी टीम
🚨 Team News 🚨
1⃣ change for @ChennaiIPL as Chris Jordan is named in the team.
2⃣ changes for @PunjabKingsIPL as Vaibhav Arora & Jitesh Sharma make their debuts.
Follow the match ▶️ https://t.co/ZgMGLamhfU #TATAIPL | #CSKvPBKS
A look at the Playing XIs 🔽 pic.twitter.com/97Miutyr6g
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2022