जापान की 22 वर्षीय नाओमी ओसाका ने दूसरी बार अमेरिकी ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में ओसाका ने बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को शिकस्त दी। पहले सेट हारने के बाद ओसाका ने जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार दो सेट जीतकर मैच जीता। उन्होंने अजारेंका को 1-6, 6-3, 6-3 से मात दी।
जापान की स्टार महिला खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन के महिला एकल फाइनल में बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को 1-6, 6-3, 6-3 से मात दी। ओसाका ने दूसरी बार यूएस ओपन खिताब जीता, वह 2018 में भी चैंपियन बनी थीं।