किसी भी देश के समुचित विकास के लिए स्वस्थ नागरिक जरूरी होते हैं और देशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए सबसे ज्यादा उत्तरदायी साफ पर्यावरण होता है। भारत में स्कूली शिक्षा के दौरान से हुई बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना शुरू कर दिया जाता है कभी पेड़ लगाओ अभियान जैसे कार्यक्रमों से बच्चों को जोड़ते रहते हैं।
दिल्ली में 13 जुलाई से 26 जुलाई तक NCC डायरेक्टरेट की तरफ से एक पखवाड़ा प्रोग्राम शुरू किया गया है, जिसमें 15 दिनो तक एनसीसी कैडेट अपने हाथों से पेड़ लगाकर पर्यावरण में योगदान दे रहे है। ऐसे में हमने कुछ कैडेट से बात करके जाना कि इस महामारी के दौरान भी एनसीसी कैडेट किस प्रकार से एक्टिव है।
किरोड़ीमल कॉलेज कैडेट्स
दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज के कुछ छात्रों ने बताया कि उन्होंने बताया कि इस लॉकडाउन के दौरान उन्होंने एनसीसी द्वारा जो भी एक्टिविटी दी गई उन्होंने अच्छे से कि हैं, जैसे अभी पखवाड़ा प्रोग्राम के जरिए सारे कैडेट्स को जोड़ा जा रहा है और घर में रहकर ही पर्यावरण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया। कैडेट बताते हैं कि हमें घर में पौधा लगाकर बहुत अच्छा लग रहा है, उन्होंने यह भी बताया कि अगर अपने पर्यावरण को बचाना है तो हर किसी को एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए, एक एक पेड़ से ही हमारा पर्यावरण सुरक्षित रह पाएगा।
किरोड़ीमल कॉलेज की सीएसएम प्रज्ञा सारस्वत बताती है कि “कोरोनावायरस के कारण हमारी बहुत सी दैनिक एक्टिविटीज बंद हो गई हैं परंतु इसके बावजूद भी हमने बच्चों को जोड़ने की पूरी कोशिश की जैसे पिछले महीने योगा क्लासेस चलाई गई और प्रत्येक कैडेट से वीडियो बनवा कर सोशल मीडिया पर और लोगों तक पहुंचाई गई। उन्होंने यह भी बताया कि अगर कोरोनावायरस महामारी इस समय नहीं होती तो हर साल की तरह इस साल भी उनका CATC कैंप लगता।”
परंतु यह समय ऐसा है कि कैडेट्स को जोड़कर रखने के लिए हम आए दिन कोई ना कोई एक्टिविटी करवाते रहते हैं।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज
श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज की सीनियर अंडर ऑफिसर आस्था दुबे बताती हैं कि ” 7 दिल्ली गर्ल्स बटालियन द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।”
उन्होंने यह कहा इस कोरोना वायरस काल में सभी को एकजुटता की भावना प्रदान करने और साथ ही अपने घरों में रहते हुए प्रकृति को समय देने का यह अनूठा अवसर है।
आस्था दुबे बताती हैं कि एनसीसी की सीनियर अंडर ऑफिसर होने के नाते मेरा सभी को या कहना है कि हमें इस महत्वपूर्ण समय का लाभ उठाना चाहिए और हर किसी को प्रकृति से जुड़ना चाहिए। प्रकृति के लिए हमें अपना समय अवश्य निकालना चाहिए क्योंकि प्रकृति की वजह से ही हम सभी जीवित हैं। और आप जिस भी संस्था से जुड़े हो, हमेशा अपने छोटों को,अपने साथियों को ऐसे विशेष कार्यक्रम के लिए प्रोत्साहित करते रहना चाहिए। प्रकृति हमारे लिए एक वरदान है इसकी रक्षा करना हम सब का कर्तव्य है आओ आगे बढ़े।