Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई है। वहाँ, पड़ोसी क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज़ खेलेगी। लेकिन इस दौरे की शुरुआत पाकिस्तान क्रिकेटरों के लिए अच्छी नहीं रही है। टीम जब ऑस्ट्रेलिया पहुँची तो ना कोई व्यक्ति दूतावास की तरफ़ से दिखा और ना ही कोई व्यक्ति क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से स्वागत के लिए नज़र आया।
क्रिकेट ख़ुद लोड कर रहे हैं सामान
सोशल मीडिया पर एक फ़ोटो वायरल हो रही है जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेटर रिज़वान सामान लोड करते हुए नज़र आ रहे हैं। हालाँकि, उनके साथ कुछ अन्य लोग भी दिखाई दे रहे हैं। लेकिन इस फ़ोटो के सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर काफ़ी मज़े ले रहें।
यह भी पढ़ेंः दिसंबर का पहला हफ़्ता इन 3 राशियों के लिए होगा शानदार, काटेंगे मौज
Pakistani players loaded their luggage upon arriving in Australia.
– No officials from the Pakistani embassy or Cricket Australia were present to welcome them. pic.twitter.com/GhgJ0HjUnN
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 1, 2023
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में हुए हैं कई बदलाव
वर्ल्ड कप में बुरी तरह से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में काफ़ी बदलाव देखने को मिला है। बाबर आज़म से सभी फ़ॉर्मेट की कप्तानी को वापस ले लिया गया है। उनकी जगह टी-20 में शाहीन शाह अफ़रीदी और टेस्ट में शान मसूद को कप्तान बनाया गया है। साथ ही मिकी आर्थर की जगह मोहम्मद अफीज को डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। वहीं, वहाब रियाज़ नए सिलेक्टर होंगे। अब देखना होगा कि इस बदलाव का कितना असर पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर दिखाई देता है।