शशांक पाण्डेय
प्रसिद्ध कलाकार अनुष्का शर्मा एक निर्माता के तौर पर डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर क़दम रखने जा रही हैं,उनकी वेब सीरीज़ का नाम है-पाताल लोक।
जिसकी पहली झलक उन्होंने हाल में ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया साझा किया है। यह वेब सीरीज़ अमेज़न प्राइम पर 15 मई को रिलीज होगी। वीडियो की पहली झलक में आंखों पर पट्टी बांधे न्याय की देवी नज़र आती हैं।
इसमें एक संवाद चलता है-
“शास्त्रों में लिखा है एक ऐसी दुनिया के बारे में, जहाँ इंसाफ सिर्फ खून बहाकर मिलता है। इंसानियत के भेष में राक्षस छिपता है। हैवानियत खुलकर सांस लेती है औऱ उसके सामने जिंदगी भी खुटने टेक देती है। धरती के नीचे मौजूद नर्क सी इस दुनिया को पाताल लोक कहते हैं”
पहली झलक देखकर यही प्रतीत होता है कि यह लोकतंत्र के चार स्तंभों- विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका एवं मीडिया के बीच की कमियों को उज़ागर करती है।
इस वेब सीरीज़ में गुल पनाग एवं जयदीप अहलावत मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस कोरोना संकट में जहाँ थिएटर बंद है वहां मनोरंजन के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का ही सहारा है, इसलिए दर्शकों को पाताल लोक का बेसब्री से इंतजार है।