कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की गई। दरअसल दावा किया जा रहा है कि 11 मई को कांग्रेस पार्टी की ओर से गलत दावे के साथ केंद्र सरकार पर झूठे आरोप लगाए गए इसमें प्रधानमंत्री केयर फंड पर किए गए ट्वीट से लोगों के बीच में गलत जानकारियां पहुंचाई गई।
यह शिकायत 11 मई को ही की गई थी परंतु शिवमोगा पुलिस ने अब एफ आई आर दर्ज की है। शिकायत कर्नाटक में रहने वाले एक शख्स ने की। शिकायत करने वाला बीजेपी के कार्यकर्ता होने के साथ-साथ एक वकील भी है शिकायत में लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया गया था।
सोनिया गांधी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153, 505 के तहत यह एफ आई आर दर्ज की गई FIR में अपील की गई कि सोनिया गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
बीते दिनों में कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री केयर्स फंड की जानकारी सार्वजनिक करने की अपील की जा रही है कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, नेता राहुल गांधी की ओर से एक बार फिर लगातार सोशल मीडिया के जरिए इस मुद्दे को उठाया जा चुका है।